Shani Margi 2020: शनि देव 29 सितंबर मंगलवार को मार्गी हो रहे हैं। वे इसी वर्ष 11 मई को वक्री हुए थे। ज्योतिष विज्ञान में शनि ग्रह को मकर तथा कुंभ राशि का स्वामित्व प्राप्त है। मेष शनि देव की नीच राशि है तो वहीं तुला राशि में वे उच्च के माने जाते हैं।