हर माह में दो एकादशी पड़ती हैं इसी तरह से साल में 24 एकादशी का व्रत किया जाता है। एकादशी का व्रत सभी व्रतों में श्रेष्ठ माना जाता है। इसी तरह से पौष माह में शुक्ल पक्ष की ग्याहरवीं तिथि (एकादशी) को पौष पुत्रदा एकादशी कहा जाता है। इस बार पौष पुत्रदा एकादशी 24 जनवरी 2021 को किया जाएगा। इस दिन जगत के पालनकर्ता भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा की जाती है। इस दिन पूरे विधि विधान और सच्चे हृदय से भगवान विष्णु का पूजन करने से सभी सुखों की प्राप्ति होती है। तो चलिए जानते हैं, पौष पुत्रदा एकादशी का महत्व तिथि और व्रत पूजा विधि...