धार्मिक और ज्योतिष की दृष्टि से अमावस्या तिथि को बहुत खास माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार माह की आखिरी तिथि को अमावस्या पड़ती है। माघ माह में पड़ने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या या माघ अमावस्या कहा जाता है। इस बार मौनी अमावस्या 11 फरवरी 2021 दिन बृहस्पतिवार को पड़ रही है। मौनी अमावस्या का खास महत्व माना गया है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन देवतागण पवित्र संगम में निवास करते हैं, इसलिए इस दिन गंगा स्नान का महत्व बेहद विशेष माना गया है। मौनी अमावस्या पर हरिद्वार, प्रयागराज आदि पवित्र स्थानों पर भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। इस दिन मौन व्रत करने का बहुत महत्व माना गया है। जानते हैं मौनी अमावस्या का महत्व और शुभ मुहूर्त