जल की महत्वता को हर मनुष्य बहुत ही अच्छी तरह से जानता है। पृथ्वी पर जीवन ही जल से है। जल के बिन जीवन की कल्पना करना भी मनुष्य के लिए नामुमकिन है। जल की महत्वता मानव जीवन में तो है ही यह आस्था का प्रतीक भी है। हर धर्म में जल की महत्वता बताई गई है। हिंदू, मुस्लिम, सिख या ईसाई चारों धर्मों में जल के महत्व को माना गया है, ताकि इसके महत्व को जानकर व्यक्ति इसे संजोकर रख सके। हर धर्म को मानने वालों की आस्था से जल बहुत ही गहराई से जुड़ा हुआ है। तो चलिए जानते हैं कि किस तरह से साधना और इबादत से जुड़ा है जल।