Guru Pradosh 2023: हिंदू कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक माह में दो त्रयोदशी तिथि पड़ती है। हर त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। आज यानी 2 फरवरी को माघ शुक्ल की त्रयोदशी तिथि है और आज के दिन गुरु प्रदोष व्रत रखा जा रहा है। प्रदोष व्रत के दिन प्रदोष काल यानी शाम को शिव जी और माता पार्वती की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन प्रदोष काल में शिव जी की पूजा करने से जीवन में समस्त सुखों की प्राप्ति होती है। सभी देवताओं में शिव का स्वरूप बड़ा ही दयालु है, इसलिए उन्हें भोलेनाथ भी कहा जाता है। कहा जाता है कि जिनके ऊपर महादेव का आशीर्वाद होता है, उन्हें दुनिया की बड़ी से बड़ी शक्ति भी पराजित नहीं कर सकती है। लेकिन शिव जी की पूजा में कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए वरना शिव जी नाराज हो सकते हैं और पूजा का शुभ फल नहीं प्राप्त होगा। आइए जानते हैं आज प्रदोष व्रत की पूजा करते समय आपको किन बातों का ध्यान भी रखना चाहिए...
Guru Pradosh Vrat 2023: गुरु प्रदोष व्रत अज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व