विजया एकादशी व्रत 9 मार्च को रखा जाएगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी कहते हैं। यह तिथि जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन विजया एकादशी का व्रत विधि-विधान से किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि विजया एकादशी व्रत रखने वाले को इससे जुड़ी हुई व्रत कथा जरूर सुननी चाहिए तभी जातक को उसका वास्तविक फल प्राप्त होता है। आइए जानते हैं विजया दशमी व्रत कथा।