हिंदू पंचाग के अनुसार हर महीने की कृष्ण पक्ष का चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है, लेकिन यही कृष्ण पक्ष का चतुर्दशी तिथि जब फाल्गुन माह में आती है तब महाशिवरात्रि मनाई जाती है। मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर भगवान शिव और माता पार्वती विवाह हुआ था। महाशिवरात्रि पर भगवान शिव का व्रत रखने वालों को सौभाग्य, समृद्धि और संतान की प्राप्ति होती है। इस बार महाशिवरात्रि 11 मार्च को मनाई जा रही है। ऐसे में आइए जानते हैं भगवान शिव की पूजा के कुछ नियम....