हिमाचल के 13,050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा को देखने के लिए हर वर्ष देश-विदेश के लाखों पर्यटक दस्तक देते हैं। इस बार सैलानी नवंबर में ही बर्फ से लकदक सोलंगनाला के साथ अटल टनल के साउथ और नॉर्थ पोर्टल को देखने भी पहुंच रहे हैं। मनाली के पलचान, नेहरूकुंड, सोलंगनाला, धुंधी से लेकर लाहौल तक बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। बीते सप्ताह हुई तीन से चार फीट बर्फबारी के बाद अटल टनल रोहतांग का मुहाना सैलानियों के लिए फिर खुलने से यहां रौनक बढ़ गई है।