हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं का प्रस्तावित शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक चार मई से 29 मई तक बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं चार मई से 29 मई तक चलेंगी, जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं पांच मई से 20 मई और आठवीं कक्षा की परीक्षाएं पांच से 19 मई तक आयोजित की जाएंगी।