भारी बर्फबारी से लकदक मनाली की पहाड़ियों को देखकर सैलानी गदगद हो उठे। मनाली के साथ माता हिडिंबा का ढुंगरी, नेहरू कुंड और सोलंगनाला सैलानियों की भीड़ से गुलजार हो गए। हालांकि शुक्रवार को भी मनाली के पलचान से सोलंगनाला की तरफ मात्र फॉर वाई फॉर वाहन ही जा सके। बावजूद कई सैलानी सोलंगनाला पहुंचे। लेकिन अधिकतर पर्यटकों ने मनाली-पलचान के बीच आने वाले नेहरू कुंड के पास बर्फ की सफेद चादर में खूब मस्ती की।