हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के पहले चरण के चुनाव में रविवार को 78.70 फीसदी मतदान हुआ। पंचायत चुनाव में मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। युवाओं, महिलाओं से लेकर बुजुर्ग वोट डालने के लिए बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचे । पंचायत चुनाव में कई युवाओं ने पहली बार वोट डाला। लोग विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे। कोरोना को देखते हुए मतदान केंद्रों पर निर्धारित मानक संचालन पक्रिया; एसओपीद्ध का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया गया। मतदान केंद्रों में मतदाताओं को थर्मल स्केनिंग के बाद ही वोट डालने की अनुमति दी गई।