पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की बर्बरता का शिकार हुए शहीद परमजीत के परिवार के लिए IAS-IPS पति-पत्नी ने कुछ ऐसा किया कि पूरा देश उनकी सराहना कर रहा है। 2010 के आईएएस बैच के अधिकारी युनूस इन दिनों हिमाचल के जिला कुल्लू में बतौर डीसी तैनात हैं।
अपनी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चित अधिकारियों में शुमार युनूस जनता के लिए दिन-रात हाजिर रहते हैं। वहीं, उनकी धर्मपत्नी व 2011 बैच की आईपीएस अधिकारी अंजुम आरा वर्तमान में जिला सोलन में एसपी के पद पर तैनात हैं। हिमाचल में अधिकारी दंपति को यूथ आइकन के तौर पर देखा जा रहा है। युवाओं में दोनों अधिकारी खूब चर्चित हैं।
अपनी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चित अधिकारियों में शुमार युनूस जनता के लिए दिन-रात हाजिर रहते हैं। वहीं, उनकी धर्मपत्नी व 2011 बैच की आईपीएस अधिकारी अंजुम आरा वर्तमान में जिला सोलन में एसपी के पद पर तैनात हैं। हिमाचल में अधिकारी दंपति को यूथ आइकन के तौर पर देखा जा रहा है। युवाओं में दोनों अधिकारी खूब चर्चित हैं।
सरहद पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए पंजाब के तरनतारन के नायब सूबेदार परमजीत के बेटी खुशदीप कौर को आईएएस अधिकारी युनूस और उनकी पत्नी आईपीएस अजुंम आरा ने गोद लिया है।
वह खुशदीप को अपने परिवार का हिस्सा मानते हुए उसका पूरा खर्चा उठाएंगे। आईएएस युनूस व उनकी धर्मपत्नी आईपीएस अंजुम आरा बेटी खुशदीप को सामजिक तौर पर भी अपनाएंगे।