हिमाचल प्रदेश में जिला परिषद के चुनावों में बरमाणा वार्ड से बिलासपुर जिले में सबसे कम उम्र की प्रत्याशी साढ़े 21 वर्षीय मुस्कान ने बतौर आजाद उम्मीदवार 7,134 मत प्राप्त कर जीत अपने नाम की। दूसरे स्थान पर रहने वाली मीना संधू को 3,754 मत मिले हैं। इस वार्ड में दोनों आजाद उम्मीदवारों में टक्कर थी। भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी दोनों ही दौड़ से बाहर रहे।