हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा रविवार को कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच करवाई गई। प्रदेश में 87 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 69,427 अभ्यर्थियों ने इसमें भाग लिया। 6,254 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। एक सप्ताह के भीतर परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। 92 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। केंद्रों में कोई गड़बड़ी न हो इसके चलते विभाग की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की चेकिंग मैटल डिटेक्टर सहित अन्य उपकरणों से की गई। किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और उपकरण के इस्तेमाल को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों में 1351 जैमर लगाए गए थे।
परीक्षा का आयोजन सीसीटीवी कैमरों में निगरानी में किया गया। इसकी पूरी वीडियोग्राफी की गई। स्मार्ट वाच, हैंड बैग, फोन, पेजर, ब्लू टूथ डिवाइस, इयर फोन, बुक, छातों को भी परीक्षा केंद्र के बाहर रखवाया गया। ज्वैलरी, चेन, बालियों को भी परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। कई केंद्रों में अभ्यर्थियों के जूते, जैकेट, टोपी खुलवाकर तलाशी ली गई। हिमाचल पुलिस ने गड़बड़ी रोकने के लिए रेंज के अनुसार पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई थी।
परीक्षा का आयोजन सीसीटीवी कैमरों में निगरानी में किया गया। इसकी पूरी वीडियोग्राफी की गई। स्मार्ट वाच, हैंड बैग, फोन, पेजर, ब्लू टूथ डिवाइस, इयर फोन, बुक, छातों को भी परीक्षा केंद्र के बाहर रखवाया गया। ज्वैलरी, चेन, बालियों को भी परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। कई केंद्रों में अभ्यर्थियों के जूते, जैकेट, टोपी खुलवाकर तलाशी ली गई। हिमाचल पुलिस ने गड़बड़ी रोकने के लिए रेंज के अनुसार पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई थी।