देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में 72वां गणतंत्र दिवस उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। पूरा हिमाचल देशभक्ति के रंगों में रंगा नजर आया। राज्यस्तरीय समारोह शिमला के रिज पर आयोजित किया गया जबकि जिला व उपमंडल स्तर पर भी समारोह आयोजित किए गए जिनमें ध्वजारोहण, भव्य मार्च पास्ट और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बने। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने ऐतिहासिक रिज पर राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने 2 नागा रेजिमेंट के परेड कंमाडर केप्टन धीरज सैनी के नेतृत्व में प्रस्तुत शानदार मार्च पास्ट का निरीक्षण किया और सलामी ली। राज्यपाल की धर्मपत्नी वसंथा बंडारू और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।