हिमाचल प्रदेश में बीते कई दिनों से चल रहा ड्राई स्पेल मंगलवार रात को टूट गया। प्रदेश भर में झमाझम बादल बरसे। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हुई। रोहतांग दर्रा सहित लाहौल-स्पीति जिले में ताजा बर्फबारी हुई। तूफान से कई जगह भवनों, गोशालाओं की छतें उड़ गईं। सेब समेत कई फलदार पौधों से फूल झड़ गए। कई जगह गेहूं की कटाई प्रभावित हुई है। कई इलाकों में बिजली ठप रही। उधर, लाहौल के ग्वांजग नाले में गिरा हिमखंड भागा नदी तक पहुंच गया। इससे हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कुछ देर के लिए नदी का प्रवाह रुक गया।