ईद-उल-फितर का पर्व जिला चंबा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों में रहकर मनाया। लोगों ने नये कपड़े पहने और घरों में विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए। ईद की नमाज लोगों ने घरों में ही अदा की और कोविड़-19 संकट से देश के लोगों को बचाने और अमन-चैन की कामना की।