हिमाचल में हुई भारी बर्फबारी से दो हजार से अधिक बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। कुल्लू, लाहौल, किन्नौर और शिमला जिले के अधिकतर इलाकों में ब्लैक आउट हो गया है। बर्फीले इलाकों में कई जगह बीते पांच दिनों से अंधेरा पसरा हुआ है। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कड़कती ठंड में रातें गुजारना मुश्किल हो गया है।