जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में बावड़ी नाम की जगह पर एक विशेष मंडप में सिद्धार्थ और कियारा ने शादी के फेरे लिए। शादी की थीम वाइट-पिंक थी। वर वधू पक्ष के लोगों ने वाइट-पिंक के पारंपरिक थीम के कपड़े पहने थे। जानकारी के मुताबिक शादी के मौके पर कियारा ने पिंक कलर का लहंगा और सिड ने ऑफ-वाइट कलर की डिजाइनर शेरवानी पहनी।
सिद्धार्थ मल्होत्रा सफेद कलर की घोड़ी पर सवार होकर अपनी बारात लेकर कियारा के पास गए। शाम 5 बजे के करीब दोनों ने एक दूसरे को वर-मालाएं पहनाईं। तकरीबन 6.00 बजे सिड-कियारा ने पंजाबी रीति रिवाज से फेरे लिए और वहां मौजूद बड़ों से आशीर्वाद भी लिया। वेडिंग रिसेप्शन की पार्टी रात 9 बजे से रखी गई है।
इस शादी में करण जौहर, शाहिद कपूर, मीरा कपूर, जूही चावला, मनीष मल्होत्रा जैसी हस्तियां शामिल हुईं। सिड और कियारा ने मनीष मल्होत्रा के बनाई शेरवानी और लहंगा पहनी। इससे पहले सुबह 11 से 1 बजे के बीच हल्दी की रस्में निभाईं गईं।
