लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Rajasthan: पूर्व MP के पोते-NRI की बेटी की शादी, स्कॉटलैंड किले के साथ बसाया 200 टेंट का गांव, देखें तस्वीरें

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: उदित दीक्षित Updated Sat, 28 Jan 2023 10:49 PM IST
बाड़मेर में हुई रॉयल वेडिंग की तस्वीरें।
1 of 8
राजस्थान के बाड़मेर में शुक्रवार 27 जनवरी को ऐसी शाही शादी हुई, जिसके पूरे देश में चर्चे हैं।  पाली से कांग्रेस पार्टी के पूर्व लोकसभा सांसद रहे बद्रीराम जाखड़ के पोते रामप्रकाश जाखड़ की रॉयल वेडिंग बाड़मेर के बूढातला गांव के NRI बिजनेसमैन नवल किशोर गोदारा की बेटी रितु गोदारा से  हुई है।  NRI बिजनेसमैन नवल किशोर गोदारा ने अपनी लाड़ली बेटी की शादी को भव्य बनाने के लिए बूढ़ातला में स्कॉटलैंड किला थीम पर पांडाल सजाया और बारातियों के ठहरने के लिए 200 टैंटों का पूरा गांव बसाया। सुरक्षा के इंतजाम करने के लिए जयपुर से 200 सुरक्षा गार्ड भी शादी में लगवाए गए।
देश-विदेश से कई मेहमान हुए शामिल।
2 of 8
विज्ञापन
10 हजार मेहमानों वाली शाही शादी में लग्जरी सुविधाएं रहीं
करीब 10 हजार मेहमानों वाली इस शाही शादी में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी सहित कई सांसद, विधायक और देश-विदेश से कई मेहमान, बिजनेसमैन पहुंचे।  जानकारी के मुताबिक पूरा सेटअप जैसलमेर से मंगवाया गया। इसमें रूम हीटर, हॉट वाटर सिस्टम और लग्जरी सेटअप लगवाया गया। कुल साढ़े 5 लाख स्क्वॉयर फीट में शादी समारोह हुआ।
विज्ञापन
नवल किशोर गोदारा से मुलाकात करते केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी।
3 of 8
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, मंत्री सालेह मोहम्मद, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत हुए शामिल
इस रॉयल वेडिंग में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, राजस्थान के मंत्री हेमाराम चौधरी, मंत्री सालेह मोहम्मद, RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत,  शिव विधायक अमीन खान, बायतु विधायक हरीश चौधरी, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह, पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी सहित कई राजनेता, बिजनेसमैन शामिल हुए।  
स्कॉटलैंड किले की थीम पर बनाया पंडा़ल।
4 of 8
विज्ञापन
दो दिन चले फंक्शन,  स्कॉटलैंड किले की थीम पर शादी का पांडाल
शादी की डेकोरेशन का पूरा काम एनआरआई बिजनेसमैन नवल किशोर गोदारा ने जोधपुर के महेंद्र सिंघवी को सौंपा था।  सिंघवी ने मीडिया को बताया-26 और 27 जनवरी को शादी का फंक्शन हुआ। मेन शादी का पांडाल स्कॉटलैंड किले की तरह बनाया गया। मेहमानों और बारातियों के रहने के लिए 200 टैंट लगाए गए । टोटल एरिया साढ़े 5 लाख स्क्वायर फीट का था।  जिसमें टैंट, संगीत समारोह का पांडाल, शादी का पांडाल, सभा के लिए अलग पांडाल और बारातियों के खाने के लिए अलग से पांडाल बनाकर व्यवस्था की गई। 20 दिसम्बर से शादी के वेन्यू पर तैयारियां जारी थीं, इस दौरान पूरा गांव जैसे एकदम नया सेटअप लगाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शादी से पहले गांव में बनाई गईं सड़कें।
5 of 8
विज्ञापन
पूरे गांव का हुआ कायाकल्प
करोड़ों रुपए के खर्चे वाली इस रॉयल वेडिंग के लिए पूरे गांव का ही कायाकल्प किया गया।  नई सड़कें बनाने से लेकर हजारों की संख्या में पेड़-पौधे भी यहां लगाए गए।  रेगिस्तान के धोरों में शादी में शामिल होने आए देसी-विदेशी मेहमान भी चौंके बिना नहीं रहे। शादी का पांडाल सजाने के लिए ही 300 तक कारीगर लगे। गांव में रिजॉर्ट भी बनाया गया। मेहमानों के लिए वीआईपी मेहमानों के लिए हेलीपैड तैयार किया गया। भारत के अलग-अलग शहरों से सजावटी चीजें मंगाई गईं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;