दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर झंडा लगाने वाला युवक जुगराज सिंह पंजाब के तरनतारन के गांव वां तारा सिंह का रहने वाला है। मध्यमवर्गीय परिवार का बेटा जुगराज ढाई वर्ष पहले चेन्नई स्थित निजी कंपनी में काम करने गया था, लेकिन पांच माह बाद ही लौट आया था। इसके बाद खेती का काम देखने लगा। युवक के परिवार की जमीन सरहद के पास है।