{"_id":"af7465825c304079ddc3b02e600ae359","slug":"when-ms-dhoni-become-angry","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"जानिए, कब-कब आता है टीम इंडिया के कैप्टन धोनी को गुस्सा","category":{"title":"Sports Archives","title_hn":"खेल आर्काइव","slug":"sports-archives"}}
जानिए, कब-कब आता है टीम इंडिया के कैप्टन धोनी को गुस्सा
Updated Mon, 23 Nov 2015 06:26 AM IST
जानिए, कब-कब आता है टीम इंडिया के कैप्टन धोनी को गुस्सा
1 of 6
Link Copied
टीम इंडिया के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान के अंदर और बाहर शांत स्वभाव और मंद-मंद मुस्कुराहट के लिए जाने जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि धोनी को गुस्सा भी आता है। चलिए आपको बताते हैं, कि कब-कब धोनी को गुस्सा आया। पढ़िए, 5 घटनाएं।
जानिए, कब-कब आता है टीम इंडिया के कैप्टन धोनी को गुस्सा
2 of 6
विज्ञापन
चैंपियंस ट्रॉफी 2014 टी-20 लीग के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम हैदराबाद में एक होटल में खाना खाने पहुंची। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनके साथी सभी होटल ग्रांड काकतिया में मौजूद थे। उनके टीममेट अबांती रायडू घर की बनी बिरयानी लेकर आए थे। लेकिन होटल कर्मियों ने उन्हें होटल से बाहर का खाना खाने से साफ इंकार कर दिया। बस फिर क्या था धोनी की हो गई उनसे बहस। मामला इतना बढ़ गया था कि टीम को बिना कुछ खाए होटल से बाहर निकलना पड़ा।
विज्ञापन
जानिए, कब-कब आता है टीम इंडिया के कैप्टन धोनी को गुस्सा
3 of 6
याद हैं भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यह विनिंग सिक्सर। वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद खेल रहे धोनी के साथ युवराज सिंह भी थे। आखिरी ओवर में गेंदबाज कुलासेकरा की गेंद पर धोनी ने हिट किया। दोनों ने 2 रन चेज किए लेकिन एक रन युवराज ने क्रीज को पूरा नहीं पार किया। अंपायर ने सिर्फ एक रन ही माना। धोनी इस बात को लेक युवी पर खासे नाराज दिखे।
जानिए, कब-कब आता है टीम इंडिया के कैप्टन धोनी को गुस्सा
4 of 6
विज्ञापन
आईपीएल 2012 में एक क्वालिफाईंग मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स आमने-सामने थे। सीएसके ने 222 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। इतने बड़े स्कोर के बाद जीत के लिए धोनी निश्चिंत थे लेकिन चाहते थे कि टीम गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करे। इस दौरान उनकी टीम के गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने एक गेंद पर लापरवाही दिखाते हुए स्लो बॉल फेंकी और गेंद बल्लेबाज के लेग से भी काफी दूर वाइड गई। धोनी इस बात पर भी काफी गुस्सा हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानिए, कब-कब आता है टीम इंडिया के कैप्टन धोनी को गुस्सा
5 of 6
विज्ञापन
धोनी के गुस्से होने की एक और घटना आईपीएल से ही जुड़ी हुई है। राजस्थान रॉयल्स को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में 27 रनों की जरूरत थी। ड्वेन ब्रावो ने पहली गेंद नॉबॉल फेंकी और बल्लेबाज क्रिस मोरेस ने छक्का हिट किया। दूसरी गेंद पर मोरेस एक रन के लिए दौड़े। वहीं, फील्ड पर मौजूद रविंद्र जडेजा गेंद पकड़ने पर थोड़ा ढ़ीले दिखे। धोनी उस वक्त जडेजा पर काफी गुस्सा हुए, उन्होंने जडेजा को गुस्से भरी नजरों से भी देखा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।