लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

रीवा में हवाईअड्डा: आधारशिला रखने पहुंचे शिवराज-सिंधिया, सीएम की घोषणा- सिंगरौली से भोपाल तक बनेगा एक्सप्रेसवे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा Published by: दिनेश शर्मा Updated Wed, 15 Feb 2023 07:05 PM IST
Airport in Rewa: Shivraj-Scindia arrived to lay the foundation stone, CM announced the expressway
1 of 4
मध्यप्रदेश के रीवा को भी हवाई कनेक्टिवटी मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रीवा के चोरहटा में हवाई अड्डे का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने सिंगरौली से भोपाल तक बनेगा एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा भी कर दी। 

बता दें कि बुधवार दोपहर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रीवा पहुंचे। दोनों ने रीवा के चोरहटा में हवाई अड्डे की आधारशिला रखकर भूमि पूजन किया। बता दें कि रीवा में चोरहटा हवाई पट्टी के विस्तार को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा था, जिसके बाद बुधवार को केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चोरहटा में हवाई अड्डा बनाने की नई सौगात दी है। इसके लिए रीवा जिला प्रशासन  द्वारा तक़रीबन 137 एकड़ भूमि का अधिग्रहण भी कर लिया गया है तथा अब रीवा में 239.95 करोड़ रुपये की लागत से नया एयरपोर्ट बनाने की तैयारी की जा रही है।  सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हृदय से धन्यवाद और केंद्रीय मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया का अभिनंदन करता हूं। आज एक सपना साकार और संकल्प पूरा हो रहा है। आज केवल रीवा नहीं, संपूर्ण विंध्य और बघेलखण्ड विकास की उड़ान भरने के लिए तैयार है। 
 
Airport in Rewa: Shivraj-Scindia arrived to lay the foundation stone, CM announced the expressway
2 of 4
विज्ञापन
मंच पर मनी शिवराज की राखी
रीवा में हवाई अड्डे की आधारशिला रखने के साथ ही महिला सम्मेलन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस दौरान सभा में दो महिलाओं ने आकर सीएम शिवराज को राखी बांधी और सीएम शिवराज लाडली बहन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाएंगे। सीएम ने कहा कि एक समय था,जब बेटियां बोझ समझी जाती थीं, मुख्यमंत्री बनते ही मैंने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई। अब प्रदेश की धरती पर जन्म लेने वाली हर बेटी लखपति होती है। बहनों के सशक्तिकरण के लिए हमने लाड़ली बहना योजना प्रारंभ कर रहे हैं। गरीब बहनों के खाते में हर महीने 1000 रुपये भेजे जाएंगे। लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत किसी परिवार में अगर दो बहुएं हैं तो उन्हें हर महीना 1-1 हजार रुपये दिए जाएंगे। सास यदि बुजुर्ग हैं तो उन्हें वृद्धावस्था पेंशन में 600 के साथ 400 रुपये और जोड़कर दिए जाएंगे। 5 मार्च से फॉर्म भरना प्रारंभ होंगे और जून से खाते में पैसे आने लगेगा। 

 
विज्ञापन
Airport in Rewa: Shivraj-Scindia arrived to lay the foundation stone, CM announced the expressway
3 of 4
विंध्य को एक्सप्रेसवे की सौगात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी विंध्य वासियों को एक और बड़ी सौगात दे दी तथा उन्होंने अपने उद्बोधन में सिंगरौली से भोपाल तक के लिए एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा की और उन्होंने कहा कि इससे विंध्य क्षेत्र की कनेक्टिविटी भोपाल से डायरेक्ट और तेज होगी। यह एक्सप्रेसवे से भोपाल, दमोह, कटनी, रीवा, सीधी, सिंगरौली तक बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ इंडस्ट्रियल क्लस्टर विकसित किए जाएंगे। उद्योगों का जाल बिछाया जाएगा, जिससे नौजवानों को रोजगार मिलेगा। सीएम ने कहा कि किसान भाइयों चारों तरफ सिंचाई की योजनाओं पर काम चल रहा है। मैं गर्व से कहता हूं कि अनाज उत्पादन में हमारा विंध्य पंजाब और हरियाणा को पीछे छोड़ देगा, इसके लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। 

सीएम शिवराज ने कहा कि ये बघेलखंड के लिए भी सौगात है। विंध्य को कनेक्टिविटी कांग्रेस नहीं दे पाई। हमने विंध्य को कनेक्टिविटी दी। रीवा के चारों तरफ जो शानदार सड़कें हमने बनवाई हैं, वो कांग्रेस नहीं बना पाई। दिग्गी राजा का राज याद कर लो, गड्ढों में सड़क या सड़क में गड्ढे थे, समझ में नहीं आता था। रीवा के पास 750 मेगावॉट का सोलर पार्क हमने बनवाया है। जब चुनाव आता था, तो कांग्रेस के लोग शिलान्यास के पत्थर गाड़ देते थे और भूल जाते थे। बाणसागर बांध का काम हमने पूरा किया। उत्पादन के क्षेत्र में हमारा विंध्य, पंजाब और हरियाणा को पीछे छोड़ देगा। रीवा से सीधी जाने वाली टनल जब देखो, तो लगता ही नहीं है कि हम मध्यप्रदेश में हैं। रेल कनेक्टिविटी, एयर कनेक्टिविटी, रोड कनेक्टिविटी भाजपा की सरकार ने रीवा को दी है। 
 
Airport in Rewa: Shivraj-Scindia arrived to lay the foundation stone, CM announced the expressway
4 of 4
विज्ञापन
 72 सीटर विमान उड़ान भरेगा
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि रेल कनेक्टिविटी के साथ ही अब रीवा को हवाई कनेक्टिविटी से भी जोड़ा जाएगा। स्थानीय विधायक राजेंद्र शुक्ला ने उनसे शुरुआत में 19 सीट की हवाई यात्रा शुरू करने की गुजारिश की थी, परंतु मैं रीवा को अगर दूंगा तो कुछ बढ़ा दूंगा। इसलिए अब इस हवाई अड्डे की शुरुआत के साथ ही रीवा से 72 सीट की विमान उड़ान भरेगा। सिंधिया ने कहा कि 62 एकड़ में फैले 50 करोड़ की लागत से बने हवाईअड्डे पर 19 सीटर प्लेन संचालित होगा और भविष्य में 72 सीटर प्लेन संचालित करने के लिए 200 करोड़ की लागत से 290 एकड़ पर यह हवाईअड्डा रीवा के साथ पूरे विंध्य क्षेत्र में पर्यटन व उद्यम के लिए वरदान साबित होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed