देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी डीजल कारों की रेंज पर भारी डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट ऑफर में कैशबैक और एक्सचेंज बोनस दोनों शामिल हैं। कंपनी ने सबसे ज्यादा डिस्काउंट अपनी प्रीमियम हैचबैक सेलेरियो पर दिया है। इस हैच पर 13 प्रतिशत का भारी डिस्काउंट मिल रहा है। सेलेरियो में 800सीसी का डीजल इंजन लगा है इसकी कीमत 4.71 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। इस पर 60 हजार रुपए तक के डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।