फिलहाल कंपनी ने अभी XF3R के इंजन के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी है। बाइक 250 सीसी से अधिक की पावर वाले इंजन होने की उम्मीद है। अगर यह बाइक बाजार में आती है तो XF3R कंपनी का सबसे प्रीमियम और फ्लैगशिप प्रोडक्ट होगा। यह कॉन्सेप्ट बाइक वास्तव में हीरो की सबसे आकर्षक बाइक में से है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही XF3R को बाजार में उतारेगी।