बंगलौर आधारित टेक्नोलॉजी कंपनी एथेर एनर्जी ने देश के पहला स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर का अनावरण किया है। इस कंपनी को आईआईटी के स्नातकों ने तैयार किया है। कंपनी के संस्थापकों और कंपनी के सीईओ में से एक तरुण मेहता ने पूरी तरह से देश में विकसित स्कूटर प्रदर्शित किया है। इस स्कूटर के कामकाज और इसके फीचर्स के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि यह शुरुआत में ऑनलाइन रीटेल किया जाएगा।