Dreaming of Baldness: स्वप्नशास्त्र के अनुसार सपने जीवन में परिस्थितियों को प्रभावित कर सकते हैं। कहा जाता है कि सपने हमारे जीवन का अक्स दिखाते हैं। कहते हैं कि इंसान जिस तरह की स्थिति से गुजर रहा होता है, उसे वैसे ही सपने आते हैं। स्वप्न विज्ञान के जानकारों का कहना है कि कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जिनसे व्यक्ति की आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। हमें अक्सर जो सपने आते हैं वह हम तुरंत अपनों के साथ या फिर दोस्तों के साथ साझा कर लेते हैं। यदि आप गंजेपन का सपना देखते हैं, तो यह अक्सर उन असुरक्षाओं और कमजोरियों को प्रकट करता है जो आप रोज़मर्रा की कुछ स्थितियों में महसूस करते हैं। लेकिन जरूरी नहीं कि यह आपके लिए अशुभ संकेत लेकर आए। आइए जानते हैं कि स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में खुद को या किसी दूसरे को गंजा देखना क्या संकेत देता है।