विज्ञापन

MP News: टीकमगढ़ में दस हजार लोगों को राज्य सरकार ने दिए प्लॉट, शिवराज बोले- हर गरीब का पक्का मकान बनेगा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़ Published by: दिनेश शर्मा Updated Wed, 04 Jan 2023 07:23 PM IST
The state government gave plots to ten thousand people in Tikamgarh
1 of 4
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को टीकमगढ़ जिले में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत 129.37 करोड़ रुपये लागत के आवासीय भू-खंडों के वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए और हितग्राहियों को भू-स्वामी अधिकार पत्रों का वितरण किया। योजना के तहत टीकमगढ़ में 10500 परिवारों को भूखंड दिया गया। इसके साथ ही सीएम ने टीकमगढ़ में भू-अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में 255 करोड़ रुपये अधिक लागत की 'बान सुजारा समूह जल प्रदाय योजना' का शिलान्यास भी किया। इस दौरान सीएम चौहान ने महिला सरपंच प्रतिनिधियों को कलश सौंपे। इधर ये तमाम कवायद को अब चुनावी चश्मे से भी देखा जाने लगा है। 
 
The state government gave plots to ten thousand people in Tikamgarh
2 of 4
विज्ञापन
सीएम शिवराज ने टीकमगढ़ वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में पंचायतों में शिविर लगा कर योजनाओं का लाभ प्रदान करने का काम किया। टीकमगढ़ जिले में 1 लाख 52 हजार आवेदन मिले, जिसमें से 1 लाख 44 हजार आवेदन स्वीकृत हुए हैं। घर बनाने के लिए जितनी जमीन चाहिए उतनी जमीन हम हितग्राहियों को प्रदान करेंगे। जहां शासकीय जमीन होगी वहां शासकीय जमीन देंगे और जहां नहीं होगी वहां खरीदकर प्लॉट देंगे। इन प्लॉट्स पर मकान निर्माण करवाने का महाअभियान भी जल्द प्रारंभ किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत हर गरीब का पक्का मकान बनेगा, कोई घास-फूस की झोपड़ी में नहीं रहेगा। सीएम ने कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों के साथ मैदान में बैठ कर चर्चा की और उनके घरों से लाए गए भोजन को उनके साथ बैठ कर ग्रहण किया। 
 
विज्ञापन
The state government gave plots to ten thousand people in Tikamgarh
3 of 4
सीएम शिवराज ने कहा कि जिन भाई-बहनों को यह प्लॉट मिल रहे हैं, उन्हें मेरी ओर से शुभकामनाएं। अन्य योजनाओं का लाभ भी उन्हें मिले और उनका जीवन सुखी हो। इतना अधिकार तो उन्हें है कि जब भगवान ने उन्हें इस धरती भेजा है तो उनके रहने की जगह अपनी हो। मुख्यमंत्री भू आवासीय अधिकार योजना इस जरूरत को पूरा करेगी। मध्यप्रदेश की धरती पर कोई भी गरीब आवासीय जमीन के बिना नहीं रहेगा। हम मुख्यमंत्री भू आवासीय अधिकार योजना बनाएंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब भाई-बहनों को निःशुल्क प्लॉट देंगे।टीकमगढ़ से मैं प्लॉट वितरण प्रारंभ कर रहा हूं। इन प्लॉट पर वह अपना घर बना सकेंगे।
 
The state government gave plots to ten thousand people in Tikamgarh
4 of 4
विज्ञापन
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के दो गांवों के नाम बदले गए हैं। नए नाम और नाम बदलाव के संबंध में गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अब शिवपुरी गांव का नाम बदलकर कुंडेश्वर धाम किया गया है. इसके साथ ही अचर्रा गांव का नाम बदलकर आचार्य धाम किया गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान टीकमगढ़ में आवासीय भू-खंडों के वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए और हितग्राहियों को भू-स्वामी अधिकार पत्रों का वितरण किया। शिवराज ने कहा कि रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, दवाई और रोजगार यह व्यक्ति की मूलभूत जरूरत है। हम इन सभी आवश्यकताओं की पूर्ति में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। 

सीएम ने कहा कि कुंडेश्वर धाम शिवपुरी था। शिवपुरी गांव का नाम बदलकर कुंडेश्वर धाम किया गया है। इसके साथ ही अचर्रा गांव का नाम आचार्य धाम किया जाता है। मुख्यमंत्री शिवराज ने टीकमगढ़ जिले के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बगाज माता मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर मैया से प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें