बता दें कि तिर्रेमनोरमा में रामजानकी मंदिर के पुजारी अतुल त्रिपाठी उर्फ सम्राट दास को 10 अक्तूबर की आधी रात मंदिर के अंदर गोली मार दी गई थी। पुजारी को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया था। मामले में मंदिर के महंत वृन्दाशरण त्रिपाठी उर्फ सीताराम दास ने तिर्रेमनोरमा के पूर्व ग्राम प्रधान अमर सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ थाना इटियाथोक में जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था।