प्रदेश के नौ जिलों में अनामिका शुक्ला के नाम से कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूलों में विज्ञान शिक्षिका के पद पर महिलाएं कार्य कर रहीं थीं, शासन स्तर से हुई जांच में इनके करीब 12 लाख रुपये मानदेय लेने की बात भी सामने आई है। अनामिका शुक्ला के अभिलेखों की पड़ताल करते हुए रविवार के अंक में अमर उजाला ने रिपोर्ट प्रकाशित की थी।