सोमवार की सुबह अमृतसर से जयनगर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस चारबाग रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर पटरी से उतर गई जिससे हड़कंप मच गया। ट्रेन की थर्ड एसी की बोगी संख्या बी1 व डी5 डिरेल हो गईं। इन दोनों बोगियों में क्रमश: 52 व 77 यात्री सवार थे। हादसे की जानकारी पर रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।