अयोध्या का कण-कण राममय हो गया है जैसे रामनगरी त्रेतायुग में जीने लगी है। भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर राममंदिर की कल्पना पूर्व में अकल्पनीय हो गई थी लेकिन समय ने करवट ली और वह सौभाग्यशाली पल आ गया है। अपने आराध्य रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के शुभारंभ को लेकर अयोध्या तैयार हो रही है। धर्म और अध्यात्म के रंगों से अयोध्या को सजाया गया है।