आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक, जेपी गुप्ता ने बताया कि पूरे प्रदेश में शुष्क सामान्य मौसम की गतिविधियों के चलते दिन में आसमान साफ है और धूप निकल रही है। जबकि रात में पारा कम दर्ज हो रहा है। इससे सुबह व रात की ठंड बढ़ी है। विंड पैटर्न भी उत्तर-पश्चिम बना हुआ है।