चेहरे पर मुस्कान...। आत्म विश्वास से लबरेज... और अपने संगठन की हर सदस्य को मुस्कुराते रखने की अनोखी अदा...। जी हां, शहर की तमाम संस्थाओं और संगठनों में एक शख्स ऐसा मिल ही जाएगा, जिसके होने से किसी भी कार्यक्रम में जान आ जाती है। संगठन का हर सदस्य इनके आने का बेसब्री से इंतजार करता है। अपनी आत्मविश्वास भरी मुस्कान से हर मुश्किल काम को चुटकियों में अंजाम देने वाली इन महिलाओं का भले ही संगठन में ऊंचा पद न हो, लेकिन कभी दूसरों को निराश नहीं करतीं। तो आइये मिलते है लखनऊ की ऐसी ही महिला शख्सियतों से जिनके आने से पार्टी की रौनक बढ़ जाती है...।