लखनऊ के आशियाना स्थित बंगला बाजार में घर के बाहर खेलते वक्त दस साल पहले लापता हुई 11 वर्षीय लड़की बुधवार रात चिनहट में ट्रेवल एजेंसी संचालक धर्मेंद्र सिंह के घर पर बंधक मिली। युवती का ममेरा भाई घर में बीमा संबंधी काम के लिए गया था और उसने ही पहचान की। जिला प्रोबेशन अधिकारी (डीपीओ) सुधाकरण पांडेय ने बताया कि सूचना पर बुधवार देर रात 181 वन स्टॉप सेंटर की टीम ने युवती को रेस्क्यू किया। डीपीओ ने बताया कि ट्रेवल एजेंसी संचालक की दो महीने पहले मौत हो चुकी है। कार्रवाई के दौरान धर्मेंद्र की पत्नी रेखा के भाई अजीत सिंह ने फोन पर युवती को न ले जाने की बात कही। अजीत सिंह बाराबंकी क्राइम ब्रांच में तैनात है।