मुहम्मदाबाद गोहना के पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख अजीत सिंह की हत्या की साजिश रचने के आरोपी पूर्व सांसद धनंजय सिंह दहशत में हैं। उनको अपनी हत्या की आशंका सता रही है। पूर्व सांसद की तरफ से वकील ने सीजेएम सुशील कुमारी की कोर्ट में अर्जी दी है जिसमें हत्या की आशंका जाहिर की है। वहीं कोविड-19 का हवाला भी दिया। मांग की है कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ही न्यायिक अभिरक्षा में लखनऊ की कमिश्नरेट पुलिस ले। कोर्ट ने इस अर्जी की प्रति अभियोजन को देने के साथ ही पत्रावली में शामिल किए जाने का आदेश दे दिया है।