लखनऊ के विभूतिखंड में हुए अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपी अखंड सिंह से पूछताछ के लिए विभूतिखंड पुलिस की टीम बरेली गई है। सोमवार को उससे पूछताछ किए जाने की उम्मीद है। उधर, आजमगढ़ जेल में बंद ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह ने अजीत सिंह की हत्या कराने की बात कुबूल की है। वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।