रामनगरी के 500 वर्षों के विकास का खाका खींचने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण एक विश्वस्तरीय कंसलटेंट कंपनी से अनुबंध करेगी। इसकी अनुमति शासन से मिलते ही अयोध्या विकास प्राधिकरण कंसलटेंट कंपनी के चयन प्रक्रिया की तैयारी में जुट गया है। मौजूदा समय में एक निजी कंपनी के सहयोग से डीपीआर तैयार कराकर ई-टेंडरिंग की व्यवस्था की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही प्राधिकरण को कंसलटेंट कंपनी मिल जाएगी। इस पर आने वाला खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी।