फाइनेंस कराने पर अब 5800 रुपये तक देने होंगे अतिरिक्त चार्ज
नाका के मोबाइल कारोबारी मन्नू तेजवानी ने बताया कि जो ग्राहक फाइनेंस के जरिये महंगे मोबाइल खरीद रहे थे, उनपर दोहरी मार पड़ गई है। फाइनेंस कराने में मुश्किल तो आ ही रही है, अब फाइनेंस महंगा भी हो गया है। कंपनियों ने फाइनेंस के लिए प्रोसेसिंग फीस के साथ अब 399 रुपये फाइल चार्ज भी लागू कर दिया है। इसके साथ इंश्योरेंस को भी अनिवार्य कर दिया है।
फोन की कीमत के मुताबिक, 30 हजार से एक लाख रुपये तक के फोन पर इंश्योरेंस तीन कैटेगरी में लागू किया गया है। पहले कैटेगरी में 2500, दूसरे में 3500 रुपये और तीसरे में 5400 रुपये इंश्योरेंस चार्ज रखा गया है। ऐसे अब महंगा फोन फाइनेंस कराने पर 2900 रुपये से 5800 रुपये तक अतिरिक्त चार्ज देने पड़ेंगे।
नाका के मोबाइल कारोबारी मन्नू तेजवानी ने बताया कि जो ग्राहक फाइनेंस के जरिये महंगे मोबाइल खरीद रहे थे, उनपर दोहरी मार पड़ गई है। फाइनेंस कराने में मुश्किल तो आ ही रही है, अब फाइनेंस महंगा भी हो गया है। कंपनियों ने फाइनेंस के लिए प्रोसेसिंग फीस के साथ अब 399 रुपये फाइल चार्ज भी लागू कर दिया है। इसके साथ इंश्योरेंस को भी अनिवार्य कर दिया है।
फोन की कीमत के मुताबिक, 30 हजार से एक लाख रुपये तक के फोन पर इंश्योरेंस तीन कैटेगरी में लागू किया गया है। पहले कैटेगरी में 2500, दूसरे में 3500 रुपये और तीसरे में 5400 रुपये इंश्योरेंस चार्ज रखा गया है। ऐसे अब महंगा फोन फाइनेंस कराने पर 2900 रुपये से 5800 रुपये तक अतिरिक्त चार्ज देने पड़ेंगे।