आर्थिक तंगी की बात को झूठला रहे थे मौके के हालात
मौके से मिले सुसाइट नोट में आत्महत्या की वजह आर्थिक तंगी बताई लेकिन मौके के हालात ऐसे नहीं दिख रहे थे। विवेक के परिवार के पास करोड़ों रुपये की जमीन है। लखनऊ से सटे सफेदाबाद की जमीन के कीमत काफी अधिक मानी जाती है।