विज्ञापन

अमर उजाला संवाद: यूट्यूबर, इंफ्लूएंसर और पेज क्रिएटर बोले, रील्स और चैनल की दुनिया में सोच-समझ कर आएं

माई सिटी रिपोर्टर, अमर उजाला, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Thu, 01 Jun 2023 03:15 PM IST
Amar Ujala Samvad with You tuber, page creater and reels creater.
1 of 6
रील्स, पेज और चैनल की दुनिया में सोच-समझकर कदम रखें। रख लिया तो फिर पीछे मुड़कर मत देखिएगा। सबसे सही फैसला तो ये होगा कि पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें। इंफ्लुएंसर बनने के लिए पढ़ाई न छोड़ें। ये बातें अमर उजाला कार्यालय में आयोजित संवाद कार्यक्रम में यूट्यूबर, इंफ्लुएंसर और पेज क्रिएटर ने कहीं। युवाओं का कहना था कि ये क्षेत्र आपको सम्मान देता, समृद्धि देता है और पहचान देता है,  लेकिन उसमें समय लगता है। यदि आपको लगता है कि तुरंत रील बनाते या पेज तैयार करते ही आय होने लगेगी तो ये गलत है। दूसरी सबसे अहम चीज है कि अपने अलग स्टाइल और कंटेंट पर काम करें। प्रतियोगिता बहुत ज्यादा है और कठिन है। जब तक हम अलग नहीं करेंगे, तब तक धमाल नहीं मचा पाएंगे। आइए जानते हैं कि अमर उजाला कार्यालय पहुंचे इन युवाओं का क्या कहना था।

अंकित दीक्षित
photographycliclucknow के नाम से मेरा पेज है। बीटेक किया है। पढ़ाई के दौरान ही फोटो क्लिक करता था। दोस्तों की सलाह से पेज बनाया। अब पूरी तरह से इसी को अपना व्यवसाय बनाया है।
मेरा संघर्षः पढ़ते-पढ़ते फोटो खींचने लगा था। काफी पहले पेज बनाया था, उस वक्त लोगों को पेज तक लाना आसान नहीं था। कभी-कभी समझ ही नहीं आता था क्या करें।
युवाओं को सलाहः पढ़ाई को कभी बीच में न छोड़ें।

साकिब खान
i.love.lucknow के नाम से पेज है। इस पर लखनऊ के विभिन्न आयामों को कवर करता हूं। मेडिकल स्टोर से जीविका चलती है।
मेरा संघर्षः नीट की तैयारी करने आया था। लाकडाउन में लखनऊ से गांव चला गया। उस दौरान लखनऊ मुझे बहुत याद आता था। बस पेज बना लिया और लगा कि लखनऊ से दूर लोगों को इस शहर के करीब ला सकें। शुरुआत में रील का चलन नहीं था, फोटो डालते थे, इसमें काफी मेहनत लगती थी। कंटेंट तैयार करने के लिए दूर-दूर तक जाना चुनौतीपूर्ण था।
युवाओं को सलाहः समय के साथ चलना होगा। बदलाव के साथ अपने कंटेंट को अपडेट करते रहना होगा।

विमल
lucknow_memes के नाम से मेरा पेज है। बीटेक कर चुके हैं और अपने पेज पर लखनऊ पर मीम्स बनाते हैं। या किसी मुद्दे पर मीम्स बनाते हैं।
मेरा संघर्षः अब तो लोगों की जल्दी-जल्दी पोस्ट वायरल हो जाती हैं। जिस वक्त हमने पेज बनाया, उस वक्त तो इंतजार करते-करते हिम्मत छूट जाती थी।
युवाओं को सलाहः पढ़ाई बहुत जरूरी है, उसके बाद रील्स, पेज आदि बनाने पर ध्यान दें। कड़ी प्रतियोगिता है, इसमें कुछ हट कर कंटेंट तैयार करें।
Amar Ujala Samvad with You tuber, page creater and reels creater.
2 of 6
विज्ञापन
दीपक
lucknowi_vibes_के नाम से मेरा पेज है। लखनऊ शहर के छुए-अनछुए पहलुओं को दिखाने की कोशिश रहती है।
मेरा संघर्षः  शुरुआत में लोगो पेज पर आते ही नहीं थे। यह बड़ा मानसिक संत्रास, निराशा भी होती थी। लेकिन धीरे-धीरे, मेहनत करते रहे और फल मिला। पोस्ट वायरल होने लगी।
युवाओं को सलाहः एक कोई प्रोफेशन या नौकरी बहुत जरूरी है, इस काम के साथ

आकांक्षा
bhukkadgumakkkad के नाम से जनवरी में ही अपना पेज बनाया। मैं खाने के बारे में इसके माध्यम से बताती हूं। विनोद दुआ से प्रेरित हुई थी।
मेरा संघर्षः एक लड़की होने के नाते आना-जाना बड़ी चुनौती है। इसके अलावा बाहर का खाने से बीमारी का डर बना रहता है।
युवाओं को सलाहः नौकरी और शौक को अलग रखें। क्रिएटर और इंफ्लूएंसर बनकर तुरंत आर्थिक फायदा नहीं होता।

कमलेन्द्र जीत राना
onepluswalla के नाम से पेज है। मैं रोजाना सात-आठ घंटे इस पर देता हूं। यात्राओं के बारे में अपने पेज पर दिखाते हैं।
मेरा संघर्षः बीटेक किया और वो पूरा हो गया। मुझे लगता है कि मैं इसी काम के लिए बना हूं, आगे इसी पर फोकस करूंगा। फिलहाल लोगों के बीच जाकर काम की तलाश है। यह बड़ी चुनौती है कि लोग हमारे प्लेटफार्म को अपने प्रचार-प्रसार के लिए शुल्क देकर इस्तेमाल कर सकें।
युवाओं को सलाहः यदि यही करना है तो यही करें, जरूरत पूरी तरह से फोकस करने की है।
विज्ञापन
Amar Ujala Samvad with You tuber, page creater and reels creater.
3 of 6
विवेक गुप्ता
up_tadka के नाम से पेज है। मैं पूरे यूपी से लोगों को परिचित कराने की कोशिश कर रहा हूं। लखनऊ पर फोकस ज्यादा रहता है।
मेरा संघर्षः पढ़ाई पूरी करने के बाद मैंने एडिटिंग का कोर्स किया। इस कोर्स को सीखने के बाद एडीटिंग को अपना व्यवसाय बनाया। साथ ही अपने शौक को पूरा कर रहा हूं। दोनों तरफ समय देना पड़ता है और दिन रात की मेहनत करनी होती है। लोगों को  अभी इस काम की अहमियत और बतानी होगी।
युवाओं की सलाहः इस शौक को पार्ट टाइम व्यवसाय की तरह ही लें। पढ़ाई, प्रशिक्षण या जो कुछ भी आप कर रहे हैं, उसे पूरा करें।

रेहान खान
lucknow_best_view के नाम से पेज है। जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट है कि मैं यहां की खूबसूरती को दिखाता हूं। होटल, रेस्टोरेंट आदि को दिखाने पर ज्यादा फोकस होता है।
मेरा संघर्षः काम तो शुरू कर दिया, पर लोगों के बीच उसे पहुंचाने में मेहनत लगी। लोगों को समझाना कि मैं ये करता हूं, आपके लिए भी काम कर सकता हूं, बहुत मुश्किल होता है। अपने काम का प्रमाण देना पड़ता है।
युवाओं को सलाहः जो भी करें अपना सौ फीसदी देने की कोशिश करें।
Amar Ujala Samvad with You tuber, page creater and reels creater.
4 of 6
विज्ञापन
नील शाक्य
neel-shakya के नाम से मेरा पेज है। मैं लखनऊ प्रतियोगी परीक्षा के लिए आया और यहीं रुक गया। पहले यू-ट्यूब पर ब्लागिंग करता था, अब इंस्टा पर भी लखनऊ की खूबसूरती को दिखाते हैं।
मेरा संघर्षः किसी एक विषय को लेकर उस पर चलना आसान नहीं होता, शुरुआत में असफलता ही मिलती है लेकिन बाद में फालोवर्स मिलने लगे, मेरे काम को पसंद किया जाने लगा।
युवाओं की सलाहः अपने स्टाइल और अपने कंटेट को सबसे अलग रखें। खुद से पूछें कि उन्हें क्या करना है, तब आगे बढ़ें।

अंकित सिंह
लखनऊ हार्ट्स के नाम से मेरा पेज है। इस पर लखनऊ से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा चीजों को दिखाया, उनके बारे में बताया जाता है।
मेरा संघर्षः मैं नौकरी में हूं, क्योंकि जीविका के लिए ये करना ही होगा। साथ ही मेरा शौक है मेरा पेज। इसके लिए मैं नौकरी करने के बाद समय निकालता हूं। नाइट ड्यूटी करके सुबह-सुबह पेज के लिए कंटेट तैयार करना, जाड़ा-गर्मी-बरसात सब झेलते हुए करते हैं।
युवाओ को सलाहः अपने कंटेंट पर फोकस करें, ये न सोंचे कि सब आसानी से मिल जाता है। हमारे काम के पीछे बहुत संघर्ष है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Amar Ujala Samvad with You tuber, page creater and reels creater.
5 of 6
विज्ञापन
सौरभ मिश्रा
मेरा पेज स्मार्ट सिट लखनऊ के नाम से हैं। 129 के फालोवर्स हैं। मैं अपने इस चैनल पर लखनऊ की स्मार्टनेस को दिखाता हूं।
मेरा संघर्षः चूंकि इस काम को अभी स्थायी नौकरी की तरह नहीं लिया जाता, खुद को अभी साबित करना बाकी है। लोगों को विश्वास दिलाना होगा कि हम कुछ अलग कर रहे हैं। हम लोगों को अक्सर आयोजनों में सीधे प्रवेश भी नहीं मिल पाता, लेकिन पेज पर दिखाने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं।
युवाओं को सलाहः इसके लिए पढ़ाई या अपना काम न छोड़ें। किसी को देखकर प्रभावित न हों, खुद को पहचानें।

अकबर अहमद
यूट्यूब पर मेरे नाम से ही मेरा चैनल है, जिसके 17 हजार सब्सक्राइबर हैं। लखनऊ और मौदहा में होने वाले विशेष आयोजनों को इस पर मैं दिखाता हूं। खुद पर ही इसे फोकस रखता हूं।
मेरा संघर्षः मैं साफ्टवेयर इंडस्ट्री से जुड़ा हूं। नाइट शिफ्ट में काम करता हूं। इसके साथ ही दो साल से यू-ट्यूब के माध्यम से मैं अपने शौक को पूरा कर रहा हूं। दो नावों में एक साथ सवार हूं और दोनों में ही सफल भी  हूं लेकिन अभी लंबा सफर बाकी है।
युवाओं को सलाहः इस क्षेत्र में आएं लेकिन एक कमाई का स्थायी माध्यम जरूर तैयार कर लें। भीड़ का हिस्सा न बनें, अपना अलग स्टाइल बनाएं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें