रील्स, पेज और चैनल की दुनिया में सोच-समझकर कदम रखें। रख लिया तो फिर पीछे मुड़कर मत देखिएगा। सबसे सही फैसला तो ये होगा कि पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें। इंफ्लुएंसर बनने के लिए पढ़ाई न छोड़ें। ये बातें अमर उजाला कार्यालय में आयोजित संवाद कार्यक्रम में यूट्यूबर, इंफ्लुएंसर और पेज क्रिएटर ने कहीं। युवाओं का कहना था कि ये क्षेत्र आपको सम्मान देता, समृद्धि देता है और पहचान देता है, लेकिन उसमें समय लगता है। यदि आपको लगता है कि तुरंत रील बनाते या पेज तैयार करते ही आय होने लगेगी तो ये गलत है। दूसरी सबसे अहम चीज है कि अपने अलग स्टाइल और कंटेंट पर काम करें। प्रतियोगिता बहुत ज्यादा है और कठिन है। जब तक हम अलग नहीं करेंगे, तब तक धमाल नहीं मचा पाएंगे। आइए जानते हैं कि अमर उजाला कार्यालय पहुंचे इन युवाओं का क्या कहना था।
अंकित दीक्षित
photographycliclucknow के नाम से मेरा पेज है। बीटेक किया है। पढ़ाई के दौरान ही फोटो क्लिक करता था। दोस्तों की सलाह से पेज बनाया। अब पूरी तरह से इसी को अपना व्यवसाय बनाया है।
मेरा संघर्षः पढ़ते-पढ़ते फोटो खींचने लगा था। काफी पहले पेज बनाया था, उस वक्त लोगों को पेज तक लाना आसान नहीं था। कभी-कभी समझ ही नहीं आता था क्या करें।
युवाओं को सलाहः पढ़ाई को कभी बीच में न छोड़ें।
साकिब खान
i.love.lucknow के नाम से पेज है। इस पर लखनऊ के विभिन्न आयामों को कवर करता हूं। मेडिकल स्टोर से जीविका चलती है।
मेरा संघर्षः नीट की तैयारी करने आया था। लाकडाउन में लखनऊ से गांव चला गया। उस दौरान लखनऊ मुझे बहुत याद आता था। बस पेज बना लिया और लगा कि लखनऊ से दूर लोगों को इस शहर के करीब ला सकें। शुरुआत में रील का चलन नहीं था, फोटो डालते थे, इसमें काफी मेहनत लगती थी। कंटेंट तैयार करने के लिए दूर-दूर तक जाना चुनौतीपूर्ण था।
युवाओं को सलाहः समय के साथ चलना होगा। बदलाव के साथ अपने कंटेंट को अपडेट करते रहना होगा।
विमल
lucknow_memes के नाम से मेरा पेज है। बीटेक कर चुके हैं और अपने पेज पर लखनऊ पर मीम्स बनाते हैं। या किसी मुद्दे पर मीम्स बनाते हैं।
मेरा संघर्षः अब तो लोगों की जल्दी-जल्दी पोस्ट वायरल हो जाती हैं। जिस वक्त हमने पेज बनाया, उस वक्त तो इंतजार करते-करते हिम्मत छूट जाती थी।
युवाओं को सलाहः पढ़ाई बहुत जरूरी है, उसके बाद रील्स, पेज आदि बनाने पर ध्यान दें। कड़ी प्रतियोगिता है, इसमें कुछ हट कर कंटेंट तैयार करें।
अंकित दीक्षित
photographycliclucknow के नाम से मेरा पेज है। बीटेक किया है। पढ़ाई के दौरान ही फोटो क्लिक करता था। दोस्तों की सलाह से पेज बनाया। अब पूरी तरह से इसी को अपना व्यवसाय बनाया है।
मेरा संघर्षः पढ़ते-पढ़ते फोटो खींचने लगा था। काफी पहले पेज बनाया था, उस वक्त लोगों को पेज तक लाना आसान नहीं था। कभी-कभी समझ ही नहीं आता था क्या करें।
युवाओं को सलाहः पढ़ाई को कभी बीच में न छोड़ें।
साकिब खान
i.love.lucknow के नाम से पेज है। इस पर लखनऊ के विभिन्न आयामों को कवर करता हूं। मेडिकल स्टोर से जीविका चलती है।
मेरा संघर्षः नीट की तैयारी करने आया था। लाकडाउन में लखनऊ से गांव चला गया। उस दौरान लखनऊ मुझे बहुत याद आता था। बस पेज बना लिया और लगा कि लखनऊ से दूर लोगों को इस शहर के करीब ला सकें। शुरुआत में रील का चलन नहीं था, फोटो डालते थे, इसमें काफी मेहनत लगती थी। कंटेंट तैयार करने के लिए दूर-दूर तक जाना चुनौतीपूर्ण था।
युवाओं को सलाहः समय के साथ चलना होगा। बदलाव के साथ अपने कंटेंट को अपडेट करते रहना होगा।
विमल
lucknow_memes के नाम से मेरा पेज है। बीटेक कर चुके हैं और अपने पेज पर लखनऊ पर मीम्स बनाते हैं। या किसी मुद्दे पर मीम्स बनाते हैं।
मेरा संघर्षः अब तो लोगों की जल्दी-जल्दी पोस्ट वायरल हो जाती हैं। जिस वक्त हमने पेज बनाया, उस वक्त तो इंतजार करते-करते हिम्मत छूट जाती थी।
युवाओं को सलाहः पढ़ाई बहुत जरूरी है, उसके बाद रील्स, पेज आदि बनाने पर ध्यान दें। कड़ी प्रतियोगिता है, इसमें कुछ हट कर कंटेंट तैयार करें।