लखनऊ के गोमतीनगर में इन दिनों पुलिस और पब्लिक की साझेदारी शोहदों पर भारी पड़ रही है। इससे जहां लगाम कसने से मनचले जल्द पकड़ में आ रहे हैं तो स्थानीय पुलिस व नागरिकों में बेहतर तालमेल भी दिख रहा है। स्थानीय लोगों की सूचना पर अक्तूबर से अब तक 30 मामलों में कार्रवाई हुई है। वहीं, इलाके की युवतियों और छात्राओं को समूहों में लाकर पुलिस की कार्रवाई समझाई जा रही है। इससे उनमें अपनी सुरक्षा को लेकर आत्मविश्वास भी पैदा हो रहा है।