प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सह प्रभारी नदीम अशरफ जायसी ने कहा कि प्रदेश सरकार दलित विरोधी है। दलितों की आवाज को दबाकर उनके अधिकारों को कुचला जा रहा है। आजादी के बाद पहली बार प्रदेश में ऐसी सरकार देखी है, जिसने पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और ब्राह्मणों का विश्वास अपनी जातिगत राजनीति के कारण खोया है।