हत्या और पुलिस टीम पर हमले की सूचना पाते ही एसपी खुद घटना स्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर तीन नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है जबकि पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में छह नामजद समेत 60 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
तनाव को देखते हुए पीएसी के साथ ही पुलिस टीम भी तैनात की गई है। अखंडनगर थाना क्षेत्र के ताजुद्दीनपुर निवासी गौरव सिंह (26) की राहुल नगर बाजार में पेटी डीजल की दुकान है। सोमवार की देर शाम करीब सात बजे एक बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने दुकान पर बैठे युवक गौरव सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गौरव की मौके पर ही मौत हो गई।
तनाव को देखते हुए पीएसी के साथ ही पुलिस टीम भी तैनात की गई है। अखंडनगर थाना क्षेत्र के ताजुद्दीनपुर निवासी गौरव सिंह (26) की राहुल नगर बाजार में पेटी डीजल की दुकान है। सोमवार की देर शाम करीब सात बजे एक बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने दुकान पर बैठे युवक गौरव सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गौरव की मौके पर ही मौत हो गई।