लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Yoga Tips: डबल चिन को कम करने के लिए करें इन योगासनों का अभ्यास, चेहरा दिखेगा दुबला-पतला और सुंदर

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 27 Mar 2023 11:25 AM IST
Yoga Tips For Reduce Double Chin News In Hindi
1 of 5
Yoga Tips: गालों, जबड़े और ठोड़ी पर फैट जमा हो सकता है। चेहरे पर फैट होना सामान्य है लेकिन कई बार अधिक फैट के कारण चेहरा भद्दा लगने लगता है। ठोड़ी पर इतना अधिक फैट जमा होने के कारण डबल चिन हो सकता है। चेहरे पर जमा फैट को कम करने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं। डबल चिन के कारण मुस्कुराते समय चेहरा अधिक फैट लगता है। तस्वीरें खराब दिखने का भ्रम होने लगता है। खुद को यह खामी लगती है। ऐसे में चेहरे को शेप में लगाकर आत्मविश्वास बढ़ाया जा सकता है। चेहरे पर जमा अतिरिक्त फैट को कम करके सुंदर दिख सकते हैं। डबल चिन को कम करने से चेहरा दुबला-पतला दिखेगा। चेहरे के फैट को कम करने या डबल चिन को घटाने के लिए कुछ योग हैं, जिनके अभ्यास से चेहरे के मसल्स की एक्सरसाइज में मदद मिलती है। आइए जानते हैं डबल चिन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए योगासन।
Yoga Tips For Reduce Double Chin News In Hindi
2 of 5
विज्ञापन
आसमान को चूमें

यह बहुत ही आसान क्रिया है, जिसे करने से जबड़े बेहतर शेप में आते हैं और डबल चिन से छुटकारा मिलता है। इस क्रिया को करने के लिए आरामदायक स्थिति में बैठकर धीरे-धीरे आसमान में देखें और होठों को ऊपर की ओर देखते हुए आकाश को चूमने का पोज लें। इस क्रिया को 2-3 मिनट करें।
विज्ञापन
Yoga Tips For Reduce Double Chin News In Hindi
3 of 5
उष्ट्रासन

इस योग को ऊंट मुद्रा भी कहा जाता है, जिसमें गले के आसपास के क्षेत्र को फैलाने में मदद मिलती है। डबल चिन और जबड़े के साथ ही चेहरे के समग्र फैट को कम किया जाता है। उष्ट्रासन करने के लिए घुटनों पर बैठकर पीठ के निचले हिस्से को सहारा देते हुए पीछे की ओर झुकें। दोनों एड़ियों को पकड़कर पेट को आगे की तरफ ले जाएं। ऐसा करने से पीछे की तरफ झुकाव गहरा होता है। सिर को पीछे की ओर लटकाएं। कुछ देर इसी अवस्था में रहें और फिर पुरानी स्थिति में आ जाएं।
Yoga Tips For Reduce Double Chin News In Hindi
4 of 5
विज्ञापन
सिंह मुद्रा

इस आसन को करने से चेहरे के मसल्स पर असर होता है। मसल्स को स्ट्रेच मिलता है, ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और फैट कम होता है। इस आसन को करने के लिए जीभ को बाहर रखते हुए मुंह को जितना संभव हो, उतना खोलकर फैलाएं। भौहों के केंद्र पर नजर स्थिर रखते हुए कुछ देर इसी स्थिति में रहें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Yoga Tips For Reduce Double Chin News In Hindi
5 of 5
विज्ञापन
नोट: यह लेख योग विशेषज्ञों के सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है। आसन की सही स्थिति के बारे में जानने के लिए किसी योग गुरु से संपर्क कर सकते हैं।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed