देश में बढ़ता कोरोना और इंफ्लुएंजा का संक्रमण स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। इंफ्लुएंजा, जिसे सामान्यत: हल्के लक्षणों वाला संक्रमण माना जाता रहा है, उसके H3N2 वैरिएंट के कारण इस बार लोगों में गंभीर रोग का खतरा देखा गया है। वहीं पिछले करीब पांच महीने बाद एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के लिए मुख्यरूप से XBB.1.16 वैरिएंट को प्रमुख कारण माना जा रहा है जिसकी संक्रामकता दर अधिक है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, चूंकि देश में अधिकतर लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है और बूस्टर डोज भी लग चुकी है, ऐसे में कोरोना के कारण गंभीर रोग विकसित होने का खतरा कम है, पर कोमोरबिडिटी और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों के लिए कोरोना और H3N2 इंफ्लूएंजा, दोनों ही गंभीर रोग कारक हो सकते हैं।
इन दोनों संक्रामक बीमारियों से सुरक्षित रहने के लिए अपनी इम्युनिटी को मजबूत करने के लिए निरंतर उपाय करते रहना सभी के लिए आवश्यक है। आइए जानते हैं कि किन उपायों को प्रयोग में लाकर आप रोग प्रतिरोधक क्षमता को आसानी से बढ़ा सकते हैं?
स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, चूंकि देश में अधिकतर लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है और बूस्टर डोज भी लग चुकी है, ऐसे में कोरोना के कारण गंभीर रोग विकसित होने का खतरा कम है, पर कोमोरबिडिटी और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों के लिए कोरोना और H3N2 इंफ्लूएंजा, दोनों ही गंभीर रोग कारक हो सकते हैं।
इन दोनों संक्रामक बीमारियों से सुरक्षित रहने के लिए अपनी इम्युनिटी को मजबूत करने के लिए निरंतर उपाय करते रहना सभी के लिए आवश्यक है। आइए जानते हैं कि किन उपायों को प्रयोग में लाकर आप रोग प्रतिरोधक क्षमता को आसानी से बढ़ा सकते हैं?