{"_id":"63db6d066d7c5114bb7c5980","slug":"unicef-stay-safe-online-tips-to-make-internet-safe-for-children-in-hindi-2023-02-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UNICEF Stay Safe Online: \u0907\u0902\u091f\u0930\u0928\u0947\u091f \u092a\u0930 \u0915\u0948\u0938\u0947 \u0930\u0939\u0947\u0902 \u0938\u0941\u0930\u0915\u094d\u0937\u093f\u0924? \u0938\u094b\u0936\u0932 \u0938\u093e\u0907\u091f\u094d\u0938 \u0915\u093e \u0907\u0938\u094d\u0924\u0947\u092e\u093e\u0932 \u0915\u0930\u0924\u0947 \u0938\u092e\u092f \u0905\u092a\u0928\u093e\u090f\u0902 \u092f\u0947 \u091f\u093f\u092a\u094d\u0938","category":{"title":"Kavya","title_hn":"\u0915\u093e\u0935\u094d\u092f","slug":"kavya"}}
UNICEF Stay Safe Online: इंटरनेट पर कैसे रहें सुरक्षित? सोशल साइट्स का इस्तेमाल करते समय अपनाएं ये टिप्स
इंटरनेट पर कैसे रहें सुरक्षित?
- फोटो : amar ujala
UNICEF Stay Safe Online Tips: 7 फरवरी को सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया जा रहा है। प्रतिवर्ष फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह के दूसरे दिन सेफर इंटरनेट डे मनाते हैं। इस दिन को मनाने का उद्देश्य इंटरनेट के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों को रोकने और सुरक्षित ऑनलाइन सेवा के लिए जागरूक करना है। इंटरनेट का उपयोग आजकल लगभग हर उम्र और वर्ग के लोग करते हैं। बच्चे और युवा पढ़ाई व करियर के लिए इंटरनेट का उपयोग करते हैं। यूनिसेफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक वैश्विक स्तर पर हो रहे इंटरनेट के उपयोग में शामिल यूजर का एक तिहाई बच्चे हैं। दुनियाभर में करोड़ों बच्चे मनोरंजन, शिक्षा और करियर के लिए इंटरनेट का उपयोग करते हैं। हालांकि इंटरनेट का अत्यधिक उपयोग और सही तरीके से इस्तेमाल न करना उनके मानसिक और शारीरिक विकास में बाधक है। यूनिसेफ ऑनलाइन सुरक्षित रहने के लिए स्टे सेफ ऑनलाइन अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत इंटरनेट उपयोग करने वाले यूजर को बताया जाता है कि कुछ संशय होने पर सच्चे दोस्त से सलाह लें, किसी बड़े से बात करें या फिर चाइल्ड लाइन पर कॉल करें। यूनिसेफ इंडिया और अमर उजाला फाउंडेशन की भागीदारी के तहत इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग कैसे कर सकते हैं...
अगली स्लाइड देखें
कमेंट
कमेंट X