{"_id":"63db5e68e3e1dd5819595b71","slug":"unicef-stay-safe-online-campaign-safer-internet-day-2023-know-internet-effects-on-child-mental-health-in-hindi-2023-02-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UNICEF: \u092e\u093e\u0928\u0938\u093f\u0915 \u0914\u0930 \u0936\u093e\u0930\u0940\u0930\u093f\u0915 \u0930\u0942\u092a \u0938\u0947 \u0915\u092e\u091c\u094b\u0930 \u092c\u0928\u093e\u0924\u093e \u0939\u0948 \u0907\u0902\u091f\u0930\u0928\u0947\u091f, \u091c\u093e\u0928\u0947\u0902 \u092c\u091a\u094d\u091a\u094b\u0902 \u092a\u0930 \u0926\u0941\u0937\u094d\u092a\u094d\u0930\u092d\u093e\u0935 \u0914\u0930 \u092c\u091a\u093e\u0935 \u0915\u0947 \u0909\u092a\u093e\u092f","category":{"title":"Kavya","title_hn":"\u0915\u093e\u0935\u094d\u092f","slug":"kavya"}}
UNICEF: मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर बनाता है इंटरनेट, जानें बच्चों पर दुष्प्रभाव और बचाव के उपाय
इंटरनेट के दुष्प्रभाव
- फोटो : amar ujala
UNICEF Stay Safe Online Campaign : वर्तमान में लोग डिजिटलाइज होते जा रहे हैं। इंटरनेट ने हर काम को आसान बना दिया है। आपके एक बटन क्लिक करने मात्र से बहुत सारे काम मिनटों में हो जाते हैं। हालांकि इंटरनेट के उपयोग से जितने फायदे हैं, उतना ही इसका दुष्प्रभाव भी बढ़ा है। इंटरनेट के उपयोग का सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव बच्चों में देखने को मिलता है। अधिकतर बच्चे कंप्यूटर या मोबाइल में इंटरनेट के उपयोग के आदि होते जा रहे हैं। उनके जीवन पर इंटरनेट का असर इस कदर बढ़ रहा है जो उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर कमजोर बना सकता है। हालांकि बच्चों के स्वास्थ्य और संपूर्ण विकास पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रही संस्था यूनिसेफ भी इंटरनेट से बचाव के लिए स्टे सेफ ऑनलाइन कैंपेन चला रही है। इसके अलावा इंटरनेट के उपयोग के दुष्प्रभावों को रोकने और सही तरह से इसके उपयोग को लेकर प्रतिवर्ष 'सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया जाता है। यह दिन फरवरी के दूसरे हफ्ते के दूसरे दिन होता है। इस वर्ष 2023 में सेफर इंटरनेट डे 7 फरवरी को मनाया जा रहा है।सेफर इंटरनेट डे के मौके पर यूनिसेफ इंडिया और अमर उजाला फाउंडेशन की भागीदारी के तहत इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि बच्चों पर इंटरनेट के दुष्प्रभाव किस तरह होते हैं। साथ ही इंटरनेट के सही तरीके से उपयोग के जरिए बच्चों को सुरक्षित वातावरण देने के लिए यूनिसेफ किस तरह काम कर रहा है...
अगली स्लाइड देखें
कमेंट
कमेंट X