Uddhav Thackeray Net Worth: महाराष्ट्र की सियासत में बढ़ा बदलाव आया है। कई दिनों से चल रही राजनीतिक उथल पुथल के बाद आखिरकार महाराष्ट्र की सत्ता में मुख्यमंत्री की कुर्सी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के हाथ से निकल कर एकनाथ शिंदे को मिल गई है। शिवसेना नेताओं ने अपनी ही पार्टी में बगावत कर दी थी। जिसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे उद्धव ठाकरे की कुर्सी खतरे में आ गई। शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे समेत 37 से ज्यादा पार्टी विधायकों की बगावत के बाद राज्य में शिवसेना की सरकार गिर गई। उद्धव ठाकरे को इस्तीफा देना पड़ा। भाजपा ने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए समर्थन देने का एलान कर दिया। भले ही उद्धव अब मुख्यमंत्री नहीं है। लेकिन ठाकरे परिवार सालों से महाराष्ट्र की राजनीति में दमदार भूमिका निभाता आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उद्धव ठाकरे भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों में से रहे हैं। वह शिवसेना का अध्यक्ष हैं और राज्य के फायर ब्रिगेड नेता बालासाहेब ठाकरे के बेटे हैं। उनके राजनीतिक करियर के बारे में तो लोग जानते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि ठाकरे एक मुख्यमंत्री से अलग कैसी लाइफस्टाइल जीते हैं? उद्धव ठाकरे का निजी आवास, कार कलेक्शन कैसा है? चलिए जानते हैं उद्धव ठाकरे की नेट वर्थ और लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में।