क्या आप नए साल को अपने और अपनों के लिए खास बनाने का विचार कर रहे हैं? तो क्यों न कुछ ऐसे जगहों पर घूमने जाएं जिसकी यादें आपके जेहन में लंबे समय तक बनी रहें? आमतौर पर देश में घूमने की प्लानिंग करते समय गोवा, शिमला-मनाली ही ज्यादातर लोगों के दिमाग में आता है, पर हम आपको इससे अलग चार बेहद खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाकर आप नए साल की छुट्टियों का भरपूर आनंद ले सकेंगे।
इन स्थानों पर आपको कुछ स्थानों पर बर्फबारी भी देखने को मिलेगी और स्वाद के मामले में भी यहां के पारंपरिक खाद्य पदार्थ लोगों की पसंद रहे हैं। क्रिसमस और न्यू इयर की छुट्टियों को आनंददायी बनाने के लिए आइए देश के ऐसे ही कुछ बेहद खास जगहों के बारे में जानते हैं जो पर्यटकों को काफी पसंद आते रहे हैं। आप भी अपनी छुट्टियों की प्लानिंग में इन स्थानों को शामिल कर सकते हैं।
गुलमर्ग (जम्मू-कश्मीर)
गुलमर्ग जम्मू-कश्मीर में स्थित एक प्रसिद्ध हिल रिसॉर्ट है जो भारत में सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है। गुलमर्ग की असाधारण सुंदरता, विशेष रूप बर्फ के कालीन में ढकी होने पर यह बेहद खूबसूरत नजर आती है। यहां पर, प्रसिद्ध गोंडोला केबल राइड का आनंद ले सकते हैं। दिसंबर के महीने में इस स्थान की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है, यही कारण है कि यह देश ही नहीं विदेशों के पर्यटक भी यहां पर घूमने के लिए आते हैं।
ऊटी (तमिलनाडु)
नए साल के स्वागत के लिए ऊटी की यात्रा करना भी आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। मन को शांति प्रदान करने वाली इस जगह पर आप अपनी छुट्टियों का भरपूर आनंद ले सकते हैं। शांति के साथ-साथ जीवंत माहौल के लिए ऊटी जैसी कोई दूसरी जगह नहीं है। यहां के पारंपरिक खान-पान आपको काफी पसंद आएंगे। ऊटी, प्राकृतिक रूप से अद्भुत सौंदर्य का गढ़ है।
सोनमर्ग (जम्मू-कश्मीर)
बर्फबारी देखने के शौकीन रहे हैं तो जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग भी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। सोनमर्ग, जिसका शाब्दिक अर्थ है 'सोने का मैदान', बर्फ से ढके पहाड़ों, ग्लेशियरों, झीलों और वनस्पतियों से घिरा यह स्थान आपको निश्चित ही काफी पसंद आने वाला है। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित यह स्थान आपके नए साल के आनंद को काफी बढ़ाने वाली हो सकती है।
उदयपुर (राजस्थान)
राजशाही शानो-शौकत वाला स्थान उदयपुर में आपको राजस्थान की विशेषता साफ नजर आएगी। शानदार महलों के साथ बेहद शांति वाले इस स्थान में आप छुट्टियों का जी भर के आनंद उठा सकते हैं। नए साल का जश्न मनाने के लिए शाही जीवनशैली और ग्रामीण परिवेश के अद्भुत संगम वाले इस बेहद खास स्थान को अपनी ट्रिप लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।